कासीगा स्कूल में पाँचवा अखिल भारतीय पी.सी बत्ता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 15 अप्रैल से

0
36

देहरादून। जहाँ विश्वभर के क्रिकेटप्रेमी मौसम के बदलते तेवर और बढ़ते तापमान में इन दिनों आई.पी.एल २०-२० मैच का आनंद उठा रहें हैं, वहीं कासीगा स्कूल ने भी देश को होनहार क्रिकेटर प्रदान करने की मंशा से तथा खिलाड़ियों को ऊर्जावान बनाने के उद्देश्य से अखिल भारतीय पी. सी. बत्ता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया है। वस्तुतः प्रत्येक व्यक्ति में कुछ अलग करने की आग होती है जो उसे नींद से जगाये रखती है और अपनी आंतरिक ऊर्जा के स्फुरण द्वारा प्रेरित वह व्यक्ति चैम्पियन बनने की जिद में जुट जाता है। इसी चिंतन को आधार प्रदान करने के लिए देहरादून के सुप्रसिद्द कासीगा स्कूल में अखिल भारतीय पाँचवा पी.सी. बता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आरम्भ आगामी 15 अप्रैल से हो रहा है।

यह टूर्नामेंट कासीगा स्कूल के चेयरमैन रमेश बत्ता के सपनों का प्रतिफलन है, जिसे उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय प्रकाश चंद बता की स्मृति के रूप में स्थापित किया है। बत्ता स्वयं भी एक खिलाड़ी हैं और उनकी संकल्पना यह है कि छात्रों को टूर्नामेंट में प्रतिभाग कराकर, उनकी क्षमता एवं दक्षता को उन्नति देकर देश को उत्कृष्ट खिलाडी प्रदान किये जायें।

क्रिकेट की दुनिया में अपने 50 वर्षो के अनुभव को एक साक्षात्कार में साझा करते हुए रमेश बता ने बताया कि टीम की सफलता का दारोमदार किसी एक व्यक्ति पर नहीं, अपितु सबकी सहभागिता पर टिका होता है और कोई भी टीम जीतने के लिए ही खेला करती है। उनका मानना है कि वही खिलाड़ी मैदान में अपनी सफलता के परचम लहरा सकता है जो एकाग्र भाव से सकारात्मक सोच के साथ अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर पिच पर खेलता है। अखिल भारतीय पी.सी बता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट इसी सृजनात्मक सोच का सुनहरा क्रियान्वयन है। आधुनिक सुविधाओं से संपन्न कासीगा स्कूल का क्रिकेट मैदान ‘द ओवल’ अपनी विशेषताओं के लिए विख्यात है। यह क्रिकेट मैदान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी की क्षमता एवं गुणवत्ता रखता है और अरुण जेटली मैदान, दिल्ली तथा आई एस बिन्द्रा मैदान, मोहाली से भी बड़ा है। इन्ही विशेषताओं के कारण बी सी सी आई से प्रमाणित इस मैदान ने विजय हजारे तथा रणजी ट्रॉफी क्रिकेट मैच की मेजवानी की है। राष्ट्रीय स्तर के अनेक नामचीन खिलाडियों ने इस पिच पर खेलने का आनंद उठाया है और स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर व जर्सी फिल्मों में भी इसकी ख़ूबसूरती को प्रदर्शित किया गया है। चेयरमैन रमेश बत्ता के संरक्षण में कसीगा स्कूल का यह क्रिकेट मैदान पूरे देश के स्कूलों में विशेषस्थानरखता है।

पीसी बत्ता क्रिकेट टूर्नामेंट में कसिगा सहित कुल 18 टीमें भाग ले रही हैं। जिनमें उत्तराखंड, यूपी, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, सहित कई अन्य प्रदेशों की टीमों की मेजबानी करना कसीगा स्कूल सहित पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है। आखिल भारतीय पीसी बत्ता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट भारत के सुप्रसिद स्कूलों के प्रतिभावान छात्रों को अच्छे खिलाड़ियों के रूप में पहचान दिलाकर उनके स्तर को उन्नत करने के अपने संकल्प में सफल हुआ होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here