देहरादून। केंद्रीय विद्यालय देहरादून के चार केवीएस स्कूलों में टीचिंग एवं non-teaching स्टाफ की भर्ती निकली है यह भर्ती साक्षात्कार के जरिए पूरी की जाएगी। इन पदों पर भर्ती कॉन्ट्रैक्ट या पार्ट टाइम के आधार पर होगी इसमें PGT, टीजीटी TGT, PRT, and other Teaching and Non Teaching वैकेंसी है जो 2022-23 के लिए है।
आवेदन फॉर्म का प्रारूप केंद्रीय विद्यालय देहरादून की वेबसाइट dehraduncantt.kvs.ac.in/ पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। पीजीटी टीजीटी और पीआरटी सहित अन्य पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन walk-in-interview के माध्यम से किया जाएगा। इंटरव्यू में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ मूल प्रमाण पत्र और उसकी अटेस्टेड फोटो कॉपी के साथ आवेदन फार्म का प्रिंटआउट भी लेकर आना होगा। यदि अधिक संख्या में आवेदन आते हैं तो स्क्रीनिंग टेस्ट का भी आयोजन किया जा सकता है।


जिन चार स्कूलों में भर्ती निकली है उनमें केंद्रीय विद्यालय नंबर-1 हाथीबड़कला देहरादून,
केंद्रीय विद्यालय नंबर-2 सर्वे ऑफ इंडिया हाथीबड़कला देहरादून,
केंद्रीय विद्यालय अपर कैंप देहरादून
एवं केंद्रीय विद्यालय बीरपुर देहरादून शामिल है। इनके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। जिसका इंटरव्यू 14,15 और 16 मार्च को देहरादून में होंगे।