खेड़ा अफगान का चहुंमुखी विकास ही मेरी प्राथमिकता: प्रधान ओमपाल

0
129

खेड़ा अफगान। प्रदेश सरकार की ओर से चलाए जा रहे सुशासन सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत ‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम का खेड़ा अफगान में आयोजन किया गया। जिसमें सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। ग्राम पंचायत खेड़ा अफगान के पंचायत कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों की समसयाएं सुनकर गांव के विकास के बारे में चर्चा की गई। तथा ग्रामीणों को सभी सरकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

ग्राम प्रधान ओमपाल ने कहा कि ग्राम पंचायत का चहुंमुखी विकास ही उनका उद्देश्य है। उन्होंने सभी ग्रामीणों से ग्राम सभा को स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाए रखने की अपील की। कार्यक्रम में राशन कार्ड, से संबंधित समस्याओं पीएम आवास, सीएम आवास, जन्म, मृत्यु, प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर, तथा गांव की कार्य योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया। तथा मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों को किस्त के बारे में ग्राम पंचायत अधिकारी विकास कुमार ग्राम प्रधान ओमपाल द्वारा जानकारी दी गई। कुछ समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस मौके पर ग्राम पंचायत की सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्री, आशाएं, ग्राम पंचायत सदस्य, राशन डीलर, सफाई कर्मचारी, पंचायत सहायक सागर पाल, इरशाद अंसारी, अमित आर्य, जमीर खान आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here