डाॅ अंसारी कोरोना काल में बने देवदूत, मुफ्त में कर रहे गरीबों का इलाज

0
147

दिन रात सेवा में जुटे हैं डाॅ अंसारी, निशुल्क परामर्श, दवाईयों के साथ ही कर रहे इलाज

देहरादून। कहते हैं कि डाॅक्टर भगवान का रुप होता है और उस भगवान की अहमियत तब और भी ज्यादा बढ जाती है जब पीडितों के लिए मदद के दरवाजे अक्सर बंद हो जाते हैं और डाॅक्टर के रुप में भगवान मरीजों को अपनी सेवाएं दे और उनकी जान बचा लें। कुछ ऐसा ही नजारा आजकल देहरादून में देखने को मिल रहा है। जब देहरादून में अधिकांश ओपीडी बंद पडी थी और कई डाॅक्टर लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में मदद नही कर पा रहे थे तो आम आदमी पार्टी से जुड़े डाॅ अंसारी अपने फर्ज को तरजीह देते हुए जान की परवाह ना कर अब तक कुल 631 मरीजों का इलाज कर चुके हैं जो अब पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। आज भी डॉक्टर अंसारी बस्तियों और घरों में आइसोलेटेड मरीजों से मिलने रोजाना जाते हैं और उनकी हरसंभव मदद कर रहे हैं।

डाॅ अंसारी आम आदमी पार्टी से जुडे़ हैं लेकिन ऐसे में उन्होंने राजनीति से अलग हटकर मानवता का धर्म निभाते हुए अब तक 631 मरीजों को निशुल्क परामर्श के साथ इलाज में सहायता की। डाॅ अंसारी ने बताया कि वो सरकार द्वारा जारी गाईडलाईनस का पूरा पालन कर रहे हैं और उसी गाईडलाईन के अनुसार रोगियों को उपचार दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ये काम वो पिछले डेढ़ महीने से कर रहे हैं। जबसे उन्होंने लोगों की मदद शुरू की, तबसे अब तक 107 मरीज इनको बस्तियों में ऐसे मिले जिनका ऑक्सीजन लेवल 75 से 89 प्रतिशत था जिसके बाद डॉक्टर अंसारी ने इन सभी मरीजों को घर जाकर इलाज दिया। अब तक उनके देखे मरीजों में 53 मरीज ऐसे थे जिनकी हालत बहुत ज्यादा खराब थी और उन्हें आईसीयू की जरुरत थी ऐसे में डाॅ अंसारी ने अपने ही घर पर आईसीयू बनाया और इन 53 मरीजों को निशुल्क इलाज दिया। यह सभी लोग देहरादून के मोहित नगर,गढी कैंट, माजरा माफी, टर्नर रोड,सहस्त्रधारा रोड समेत राजपुर रोड के रहने वाले हैं।

अपने परिवार को कम समय देने के बावजूद डाॅ अंसारी मरीजों के लिए पूरा समय निकालते हैं। वो जहां समय से नहीं पहुंच पाते वहां वो टेलीफोन से ही मरीजों और उनके तीमारदारों को मुफ्त परामर्श देते हैं। उन्होंने अभी तक कई रोगियों को मुफ्त ही दवाईयां आदि सामग्री बांटी है। उनके पास जो भी इलाज के लिए आता है वो निराश होकर नहीं लौटता है, इसे डाॅ अंसारी का चमत्कार कहें या भगवान की देन, कि उनके हाथों अभी तक कोविड से ग्रसित सभी मरीज ठीक होकर ही अपने घर पर स्वास्थय लाभ ले रहे हैं।

बीते दिन भी अन्य दिनों की भांति उन्होंने राजपुर रोड के बिंदाल पुल के नजदीक बनी बस्तियों मे थर्मल स्कैनिंग के साथ ही आॅक्सीमीटर से वहां रह रहे स्थनीय लोगों का आॅक्सीजन लेवल चेक किया और कोविड के रोकथाम के बारे में लोगों में अवगत कराया। इस महामारी से कैसे बचा जाए इसके लिए लोगों को जानकारी दी साथ ही बचाव के तरीके बताये। डाॅ अंसारी ने बताया कि बस्ती में पहुंचने के दौरान कुल 197 लोगों की थर्मल स्कैनिंग की जिसमें किसी भी व्यक्ति में कोविड के लक्षण नहीं मिले जो किसी अचरज से कम नही।

डाॅ अंसारी ने बताया कि वो लगातार ऐसे मानवता के कार्य करते रहेंगे ताकि हर घर तक निशुल्क इलाज पहुंच सके और जो लोग इस महामारी में अपना इलाज कराने में सक्षम नहीं हैं उनको हर संभव मदद मुहैया करा सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here