प्रदेश में बेरोजगारी का आलम, 854 पदों के लिए आयोग के पास पहुंचे 2,16,493 आवेदन

0
169

3107 पदों के लिए चयन आयोग के पास पहुंचे 3, 44, 796 आवेदन

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न भर्ती विज्ञापनों के सापेक्ष प्राप्त आवेदन के संबंध में संवाद जारी किया है।

सबसे ज्यादा आवेदन 854 पदों के लिए होनी वाली स्नातक स्तर की परीक्षा में पहुंचे हैं, यहां 2,16, 493 बेरोजगारों ने फॉर्म भरे हैं। वहीं 753 पदों के लिए होने वाली परीक्षा कनिष्ठ सहायक के लिए 1, 19, 718 फॉर्म पहुंच गए। अगर बात करें सहायक अध्यापक के पदों पर आवेदन की संख्या की तो लगभग 1500 पदों के सापेक्ष 44,464 बेरोजगारो ने आवेदन किया।

बेरोज़गारी के मुद्दे पर देवभूमि बेरोजगार मंच ने भी सरकार पर सवाल खडे किये हैं। राम कंडवाल ने कहा कि हर दिन मुख्यमंत्री और उत्तराखंड सरकार कहती है कि प्रदेश में बेरोजगारी नही है, तो फिर आयोग के पास इतने फॉर्म कैसे पहुंच गए। सिर्फ 854 पदों के लिए 2,16,493 फॉर्म पहुंचना क्या दर्शाता है। साफ है प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है। कंडवाल ने कहा कि अगर 2017 से ही सरकार भर्ती निकाल देती तो इतने बेरोजगार नहीं होते, लेकिन अब जब चुनाव नजदीक है तो सरकार सीमित फॉर्म निकालकर बेरोजगारों से मोटी फीस वसूल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here