बढती महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन कर फूंका केन्द्र सरकार का पुतला

0
296

देहरादून। गुरूवार को आईएसबीटी चौक पर पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, धर्मपुर विधानसभा प्रभारी नीनू सहगल और वार्ड 78 के पार्षद रमेश कुमार मंगू के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में केंद्र एवं प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया।

देश में बढ़ती मंहगाई पर वार्ड 78 के पार्षद रमेश कुमार मंगू ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम केंद्र और राज्य सरकार की नीति और संवेदनहीनता की वजह से बढ़ रहे हैं। कोरोना संक्रमण के कारण लोगों को घर चलाने में समस्याओं का समाना करना पड़ रहा है। कोरोना की वजह से कई युवाओं की नौकरी चली गई और कई अभी आधी अधूरी तनख्वाह में काम कर रहे हैं, रेड़ी पटरी वालों को मंहगे सिलेंडर मिलने से उनकी आमदनी न्यूनतम स्तर पर चली गई, आम आदमी आज कोरोना के कारण पहले ही आर्थिक तंगी से गुजर रहा है, ऐसे में लगातार पेट्रोल डीजल व रसोई गैस की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी को पूरी तरह से तोड़ कर रख दिया है। आज पेट्रोल डीजल व रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के कारण दैनिक जीवन मे उपयोगी सभी सामानों में बढ़ोतरी हुई है। जहां पेट्रोल की कीमत में 19 पैसे और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है जिससे आम आदमी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन में पार्षद राजेश परमार, पार्षद हरि भट्ट, पार्षद मोहन गुरुंग, पार्षद मामचंद,पार्षद मनीष कुमार, पार्षद रोजीना खातून, पार्षद उषा चौहान, पूर्व प्रधान घनी माला, पूर्व प्रधान भगवान सिंह बिष्ट, वीरेंद्र कुमार (वीरू प्रधान), प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष भारद्वाज, क्लेमेंट टाउन कैंट प्रभारी सुभाष धस्माना, सेवादल के महानगर प्रभारी पीयूष गौड़, जाहिद अंसारी, अनूप कपूर, पूर्व सभासद टेक बहादुर, राष्ट्रीय संयोजक सोनू हसन, अरविंद शर्मा, रविन्द्र जैन, वार्ड अध्यक्ष राजेश मल्ल, अनिल थापा, विशन वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष हरेंद्र गुसाई, सुधांशु पुंडीर, सुमित सहगल, अभिरुचि गुरुंग, राजेन्द्र कुमार शर्मा, पिंटू शर्मा, जीतू सिंह, कमल कुमार, सलीम अहमद, विकास कुमार, मोहम्मद तनवीर, मंसूर अहमद, राजेश भट्ट, अमिता शर्मा, मनोज धस्माना, यूथ कांग्रेस धर्मपुर विधानसभा अध्यक्ष सिद्धार्थ वर्मा, गौतम वर्मा, योगेश कुमार, प्रमोद कुमार सहित समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here