बढ़ती महंगाई एवं कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदेश भर में निकाली पदयात्राएं

0
144

देहरादून। बढ़ती महंगाई और 3 नए कृषि कानूनों के विरोध में प्रदेश भर में पदयात्रा निकाली। राज्य के सभी जिला एवं ब्लाक मुख्यालय में कांग्रेसियों ने बढ़ती महंगाई और 3 नए कृषि कानून को वापस लिए जाने की मांग को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। राजधानी देहरादून में माननीय प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली गई पदयात्रा में बडी संख्या में कांग्रेस जनों ने भाग लिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सत्ता में आने से पहले बहुत ही महंगाई के बाद ,अब की बार मोदी सरकार, का नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी अपने इस कार्य को भूल गई है सत्ता में आने से पहले केंद्र राज्य की बीजेपी सरकार ने जो बातें देश की जनता से किए थे उन वादों पर सरकार खरी नहीं उतरी है इसके विरोध में आज कांग्रेस ने आम जनता की पीड़ा को उठाने का काम किया है। प्रीतम सिंह ने कहा कि कॉंग्रेस लड़ाई को लगातार जारी रखेगी इसी के विरोध में 22 फरवरी को राज्य के सभी ब्लॉक मुख्यालयों में पदयात्रा निकाली जाएगी वहीं उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाये गए तो कॉंग्रेस आगे की रणनीति तय करेगी।

नेता प्रतिपक्ष डॉ.इंदिरा हद्दयेश ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 3 नए कृषि काले कानून किसानों और देश के विरोध में लाए गए हैं मोदी सरकार द्वारा अपने उद्योगपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए इस तरह के प्रयास किए जा रहे हैं जिसके भविष्य में घातक परिणाम देखने को मिलेंगे। उन्होंने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जब से सत्ता में बीजेपी की सरकार आई है तब से अपने साथ महंगाई लाई है पेट्रोल के दाम 100 के पार चले गए हैं यही हाल डीजल का भी है रसोई गैस के दाम भी 800 के पास जा पहुंचे हैं जिससे आम आदमी परेशान है लेकिन सत्ता में बैठी केंद्र राज्य की सरकारें जनता की पीड़ा को कम करने की वजह और भी ज्यादा बढ़ा रही हैं लेकिन कांग्रेस महंगाई और विदेशी कानून के विरोध में अपना संघर्ष लगातार जारी रखेगी।

कार्यक्रम में सूर्यकांत धस्माना, विजय सारस्वत, शिल्पी अरोड़ा, महानगर अध्यक्ष कॉंग्रेस लालचंद शर्मा, रंजीत रावत,पूर्व मंन्त्री दिनेश अग्रवाल, सरोजनी कैंतुरा,गोदावरी थापली, संजय किशोर,आर्येन्द्र शर्मा, सुमित नेगी मोंटू, पार्षद रमेश कुमार मंगू, विनीत डोभाल, महेश जोशी, ललित भद्री, राजेश चमोली, हाजी सुलेमान अंसारी, कमलेश रमन,अर्जुन सोनकर,रमेश कुमार,प्रकाश नेगी, संदीप चमोली,कमर खान ताबी,नवीन पयाल, दीपा चौहान, देविका रानी,राजेन्द्र चौहान,अनिल बस्नेत, प्रदीप डोभाल,अनूप कपूर, अजय बेलवाल, सिद्धार्थ वर्मा, तुषार पाल, सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here