भाजपा अध्यक्ष की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी भी हुए कोरोना संक्रमित

0
171

देहरादून। पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों को लेकर आचार संहिता लागू हो चुकी है। वही कोरोना के चलते निर्वाचन आयोग द्वारा तमाम पाबंदियां लगाई गई है। इस बीच सभी पार्टियों के नेता भी लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। उत्तराखंड की नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिविट आई थी।

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने ट्वीट कर कहा कि उनमें कोरोना के हल्के लक्षण थे, जिसकी वजह से उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है, जो लोग पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए हैं, कृपया आइसोलेट हो जाए और जांच कराएं। अजय भट्ट इस समय दिल्ली में है।

वहीं उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। देवेंद्र ने tweet कर लिखा है कि “बीती रात मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया जो पॉजिटिव आया है। मुझे बेहद हल्के लक्षण हैं और कोई अन्य परेशानी नहीं है। फिर भी मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन है कि सभी स्वयं को आइसोलेट कर लें। अपना कोविड टेस्ट जरूर करवाएं।” कहा कि, बीती रात मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया जो पॉजिटिव आया है।

इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। नड्डा ने कहा है कि वह अभी स्वस्थ महसूस कर रहे हैं और डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। जेपी नड्डा ने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देते हुए ट्वीट किया, “शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया। मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। अभी मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं। डॉक्टर्स की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि अपनी जांच करवा लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here