भारी बारिश के अलर्ट के चलते देहरादून में सभी स्कूलों की छुट्टी का आदेश जारी

0
213

देहरादून। राजधानी देहरादून में तेज बारिश की चेतावनी के बाद सोमवार को सभी स्कूल और आँगनबाड़ी केन्द्रों को बंद रखने के आदेश जारी किये गये हैं। इस बाबत देहरादून मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ मुकुल कुमार सती ने संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी / उप शिक्षा अधिकारी को विदयालयो को अवगत कराने के लिए निर्देशित किया है।

देहरादून मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ मुकुल कुमार सती ने बताया कि, संबंधित प्रधानाचार्य राoइoकाo राoउoमाoवि0,राo प्राo विo,रा0 जूनियर, अशासकीय शासकीय विदयालय (जूनियर /माध्यमिक)/ निजी विदयालय / आंगनवाडी केंद्र/मदरसे को निर्देशित किया जाता है कि, ज़िला अधिकारी देहरादून द्वारा मुझे यह कहने के निर्देश प्राप्त हुए है कि, भारी वर्षा एवं छात्र छात्राओ के सुरक्षा के दृष्टिगत कल 05-09-2022 को मसूरी क्षेत्र, देहरादून नगर क्षेत्र, सहस्त्रधारा क्षेत्र,मालदेवता क्षेत्र अंतर्गत संबंधित शिक्षण संस्थान पूर्णतः बंद रहेंगे।

उक्त के क्रम में संबंधित संस्थाध्यक्षो को निर्देशित किया जाता है कि, उक्त आदेश का कड़ाई के साथ अनुपालन करना सुनिश्चित करें। साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी / उप शिक्षा अधिकारी रायपुर, सहसपुर को इस निर्देश के साथ कि आप भी अपने स्तर से अपने अधीनस्थ संबंधित क्षेत्र अंतर्गत विदयालयो को अवगत कराना सुनिश्चित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here