भाजपा मुख्यालय के पास 70 वर्षीय बुजुर्ग ने की पत्नी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
198

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त क्रिकेट बैट किया सील, बलबीर रोड पर
टिक्की की ठेली लगाता था आरोपी

देहरादून। राजधानी देहरादून में भाजपा मुख्यालय से लगभग 100 मीटर की दूरी पर एक बुजुर्ग व्यक्ति ने प्रॉपर्टी के झगड़े में अपनी पत्नी की क्रिकेट बैट से पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। डालनवाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत देर रात यह घटना हुई। भाजपा मुख्यालय से करीब 100 मीटर की दूरी पर बलबीर रोड क्षेत्र में वारदात स्थल पर पुलिस ने पहुंचकर आरोपी रामलाल को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार पति-पत्नी में प्रॉपर्टी विवाद चल रहा था। इस कारण दोनों में अक्सर झगड़ा होता रहता था। देर रात हुई दोनों ने काफी विवाद हुआ। इस दौरान रामलाल के हाथ में क्रिकेट बैट आ गया और उसमें उसी से हमला कर अपनी पत्नी ऊषा की हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी बलबीर रोड पर एक बैंक के बाहर बंद टिक्की की ठेली लगाने का काम करता था। घर में आरोपी रामलाल का एक पौत्र भी है। पुलिस ने मौके से हत्या में प्रयोग किया गया क्रिकेट बैट सील कर दिया है। बलबीर रोड के इस क्षेत्र में घनी आबादी के बीच हत्याकांड की सूचना पर लोगों में सनसनी फैल गई। हर कोई इस बार दादी चर्चा कर रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here