राहत की खबर: मोबाइल ग्राहकों को 28 की जगह अब 30 दिन मिलेगी प्लान की वैलिडिटी

0
309

नई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ट्राई ने जियो, एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया और बीएसएनएल सहित देश की सभी टेलीकॉम कंपनियों से कहा है कि वह अपने सभी ग्राहकों को 30 दिन की वैलिडिटी वाला मोबाइल रिचार्ज प्लान दें।

मौजूदा समय में टेलीकॉम कंपनियां 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ प्रीपेड रिचार्ज प्लान प्रदान करती है। जिससे ग्राहकों को एक साल में 13 मासिक रिचार्ज कराने होते हैं। ट्राई के इस निर्देश से एक साल के दौरान ग्राहकों द्वारा किए जाने वाले रिचार्ज की संख्या में कमी आने की उम्मीद है और इस तरह ग्राहकों को पैसे की भी बचत होगी।

ट्राई ने एक अधिसूचना में कहा कि प्रत्येक दूरसंचार सेवा प्रदाता 30 दिनों की वैधता वाले कम से कम एक प्लान वाउचर एक विशेष टैरिफ वाउचर एक कोंबो वाउचर की पेशकश करेगा। इन सभी मोबाईल सेवा प्रदाता कंपनियों को इस आदेश का अनुपालन अधिसूचना की तारीख से 60 दिन के भीतर करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here