शादाब मलिक
सहारनपुर। प्रदेश में विधानसभा चुनाव खत्म होते ही विद्युत विभाग हरकत में आ गया है। बकायेदारों को विद्युत संयोजन अभियान शुरू कर दिया गया है। साथ ही शासन की ओर से मिर्जापुर क्षेत्र के लिए दिए गए 60 करोड़ 70 लाख 17 हजार 848 रुपये वसूली का लक्ष्य दिया गया है।प्रति लाइनमैन 30 कनेक्शन विच्छेदन का टारगेट फिक्स किया गया है।
बकायेदार उपभोक्ताओं की 10 लाख से उपर, एक लाख से उपर, 10 हजार से उपर के साथ वे उपभोक्ता जिसने कभी बिल जमा नहीं किया हो और 5 किलोवाट के श्रेणी के बकायेदार का कनेक्शन फिलहाल विच्छेदन अभियान शुरू किया गया है।
यह जानकारी देते हुए विद्युत वितरण मंडल मिर्जापुर के अधीक्षण अभियंता रामबुझारत ने बताया कि 31 मार्च तक अभियान को अंजाम तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य को पाने के लिए अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता व अवर अभियंताओं को भी लगाया गया है। उन्होंने बताया कि लक्ष्य को पाने के लिए सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। चेताया कि अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी।