देहरादून। पिछले सप्ताह राजधानी देहरादून के सेलाकुई में हुई सर्राफ की दुकान में लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बीते 18 फरवरी को सेलाकुई मेन बाजार स्थित सहारनपुर निवासी ज्वेलर्स मुस्तकीम की दुकान से तमंचे की बल पर दो बदमाश लूट की घटना को अंजाम देते हुए लाखों रुपए की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए थे जिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटी गई लगभग छह लाख रुपये की ज्वैलरी भी बरामद की है।

शुक्रवार को मीडिया को जानकारी देते हुए डीआईजी/एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने जानकारी देते हुए बताया कि लूट में शामिल मिथुन, जॉनी, और रंजीत निवासी बिजनौर को गिरफ्तार कर लिया गया है। खंडूडी ने बताया कि आरोपी ऐसी दुकानों को रैकी कर चिन्हित करते थे जिनमें सीसीटीवी कैमरे लगे नहीं होते थे या फिर वह काम नहीं कर रहे होते थे। बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देने से पहले इसी प्रकार दुकान की रैकी कर चिन्हित किया था। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटी गई लगभग छह लाख रुपये की ज्वैलरी भी बरामद की है।