सीवर हो या सड़क—विकास कार्यों का अटकना अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
देहरादून। विकासनगर में ठप्प पड़े सड़क निर्माण कार्य को लेकर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है। कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व सभासद सरदार बलजीत सिंह तथा कांग्रेस सेवादल के प्रदेश प्रवक्ता भास्कर चुग ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि बाईपास कैनाल रोड पर गुरुनानक मिशन स्कूल के पास बनाई जा रही नई सड़क का काम अचानक रोक दिया गया है, जिससे स्थानीय लोगों और यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

कांग्रेस नेताओं ने बताया कि ढकरानी की ओर से विकासनगर की तरफ़ सड़क निर्माण पूरा किया जा चुका है, लेकिन कैनाल रोड वाला हिस्सा अधूरा छोड़ दिया गया है। क्षेत्र में चर्चा है कि सीवर लाइन का कार्य बाकी होने के कारण निर्माण रोका गया है, पर इस संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी जनता को नहीं दी गई है।
कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन से कहा कि यदि वास्तव में सीवर का कार्य बाकी है तो उसे तुरंत पूरा किया जाए और जनता को स्पष्ट जानकारी दी जाए। और यदि बिना किसी ठोस वजह के सड़क निर्माण रोका गया है, तो कांग्रेस इसे किसी भी हालत में सहन नहीं करेगी। नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि तीन दिन के भीतर कार्य शुरू नहीं किया गया, तो कांग्रेस सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होगी। इस मौके पर कांग्रेस नेता मनोज कुमार, सेवादल जिला महासचिव जीवन सिंह, सरदार जसबीर सिंह गोल्डी, राजेश पासी और गुरमीत सिंह राठी भी मौजूद रहे।










