अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल के लिये होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा स्थगित

0
130

संत कबीर नगर (नवनीत मिश्र)।

प्रदेश सरकार ने 18 अप्रैल को होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया है। सरकार ने यह निर्णय प्रदेश में हो त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर लिया है।

ज्ञात हो कि प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक के 1800 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती के लिये 18 अप्रैल को परीक्षा होनी थी।

ध्यातव्य है कि प्रदेश में पंचायत चुनाव की तारीखें घोषित हो चुकी है। प्रदेश भर में पंचायत चुनाव चार चरणों में होने हैं।

 उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव आर०पी०सिंह, बेसिक शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया। विभागीय  सूत्रों के अनुसार संशोधित परीक्षा तिथि यथाशीघ्र घोषित की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here