अस्तित्व टाइम्स
देहरादून। हरिद्वार जिले की नगर पालिका मंगलौर से कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी इस्लाम का नामांकन निरस्त हो गया है। जिस पर क्षेत्रीय विधायक काजी निजामुद्दीन ने सवाल खड़े किए हैं। जानकारी के मुताबिक चौधरी इस्लाम पर सरकारी भूमि कब्जाने का आरोप है इसी आरोप के चलते उनका नामांकन निरस्त किया गया है।
क्षेत्रीय विधायक काजी निजामुद्दीन ने आरोप लगाया कि सरकार के दबाव में इस प्रकार के निर्णय लोकतंत्र के लिए खतरा है। उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि चौधरी इस्लाम वर्ष 2003,2008, 2013 एवं 2018 में चार चुनाव लड़ चुके हैं उस समय यह मामला कभी नहीं उठाया गया। अब या तो वह निर्वाचन अधिकारी गलत थे या फिर वर्तमान निर्वाचन अधिकारी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन अधिकारी ने सरकार के दबाव में कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी इस्लाम का नामांकन निरस्त किया है और भाजपा का यह डर उन्हें अच्छा लगा।