देहरादून। देहरादून से बड़ी खबर है उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उनके कार्यकाल के पूरे होने के बाद बुधवार को इस्तीफा दे दिया है। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप दिया है।
विगत दिनों से राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के इस्तीफे देने की बात चल रही थी क्योंकि उन्होंने खुद मीडिया से बातचीत के दौरान अपने 3 साल के कार्यकाल की जानकारी दी थी जिसके बाद बुधवार की सुबह से ही राज्यपाल के सीटें देने की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है।