ओवैसी के पांचो विधायकों की नीतीश से मुलाक़ात, क्या पाला बदलेंगे विधायक?

249

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल युनाइटेड यानी जदयू विधानसभा में अपनी स्थिति मजबूत करने में जुटी है। वह तेजी से दूसरे दलों के विधायकों को पार्टी में शामिल कर रही है। बड़ी खबर यह सामने आ रही है कि बिहार में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के पांचों विधायकों ने नीतीश कुमार से मुलाकात की। संभव है ये भी जल्द जदयू का दामन थाम लें। 

इससे पहले बिहार में बसपा के एकमात्र विधायक जदयू में शामिल हो चुके हैं। लोजपा के एकमात्र विधायक ने भी हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी।  ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के पांचों विधायकों ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर नीतीश कुमार से मुलाकात की। यह मुलाकात पार्टी के विधायक दल के नेता और प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान के नेतृत्व में हुई। इस मौके पर बिहार के संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे।