कांग्रेस का एक दिवसीय बूथ प्रशिक्षण शिविर ‘मेरा बूथ मेरा गौरव’ हुआ आयोजित

0
330

देहरादून रविवार को सहारनपुर रोड स्थित के.आर.बी. होटल में धर्मपुर विधानसभा कांग्रेस का एक दिवसीय बूथ प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल रहे। अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने की।

उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्देशित ‘मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम’ के तहत 18-धर्मपुर विधानसभा में बूथ कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर KRB HOTEL में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण शिविर में आई टीम के द्वारा कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की विचारधारा कांग्रेस की चलाई गई योजनाओ कार्यक्रमों तथा 2022 विधानसभा चुनावों को देखते हुए चुनाव की तैयारी कांग्रेस का गौरवमयी इतिहास और बूथ स्तर के कार्यों के बारे में जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस के 2012 से 2017 के कार्यकाल में पूरे प्रदेश के साथ-साथ धर्मपुर विधानसभा में भी बड़े पैमाने पर विकास कार्य हुए थे। परंतु भाजपा के 5 साल के पिछले कार्यकाल में विकास पूरी तरह से ठप हो गया है। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बढ़ती महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार आदि मुद्दों को जनता के सामने रखकर जनता से कांग्रेस के लिए समर्थन मांगने का आह्वान किया। अग्रवाल ने कहा कि देश का विकास सिर्फ कांग्रेसी कर सकती है।

प्रशिक्षण शिविर में पूर्व राज्य मंत्री मौहम्मद सुलेमान, महिला कांग्रेस की महानगर अध्यक्ष कमलेश रमन, धर्मपुर विधानसभा सोशल मीडिया टीम, प्रदेश सचिव एवं पार्षद रमेश कुमार मंगू, पार्षद हरिप्रसाद भट्ट, पार्षद राजेश परमार,पार्षद मामचन्द, पार्षद इतात खान सोनू, पार्षद मुकीम अहमद, पार्षद ऊषा चौहान, पार्षद रोजीना, पार्षद मोहन गुरूंग, पार्षद मनीष कुमार, क्लेमेंट टाउन कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष/सभासद सुनील कुमार, सभासद मोहम्मद तासीन, सभासद टेक बहादुर, पूर्व पार्षदगण, पार्षद प्रत्याशी, पूर्व प्रधान, वार्ड अध्यक्ष, सम्मानित कार्यकर्ता, पदाधिकारीगण, क्लेमेंट टाउन कैंट कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस और बूथ अध्यक्षों सहित बडी़ संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here