कांग्रेस ने देहरादून में किया दो दर्जन से अधिक स्वच्छता प्रहरियों का सम्मान

322

देहरादून। राजधानी देहरादून के सुभाषनगर में मंगलवार को युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष सिद्दार्थ वर्मा द्वारा नगर निगम एवं कैंट बोर्ड से जुड़े स्वच्छता प्रहरियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं टर्नर रोड वार्ड से पार्षद रमेश कुमार मंगू रहे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मपुर विधानसभा कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के प्रभारी सुभाष धस्माना ने की

इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश सचिव रमेश कुमार मांगू ने कहा कि पूरे समाज में सफाई व्यवस्था बनाने वाले स्वच्छता प्रहरियों की उनके काम के प्रति निष्ठा एवं लग्न को देखते हुए वह हमेशा उनसे प्रभावित रहते हैं। और इन स्वच्छता प्रहरियों की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। प्रदेश सचिव ने कहा कि स्वच्छता प्रहरियों को सम्मान देने के लिए वह समय समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करते रहे हैं एवं भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा।

इस अवसर पर भारूवाला ग्रांट की पूर्व प्रधान कुसुम वर्मा, नगर निगम के सुपरवाइज़र ललित कुमार, श्यामा शर्मा,बेबी भारती, सुधा शर्मा, गौतम वर्मा, वार्ड अध्यक्ष विकास पाल, उपाध्यक्ष योगेश, तरूण, सलीम अहमद, शीशपाल, सोनू, प्रेम पाल, राजेश कुमार, हरिओम, बोबी, कमल, संजय, छोटू कुमार, सतीश, रोहित, सरोज, कविता, रोहित कुमार, रीता, कविता, शिमला देवी, सुनीता, सरोज रानी, सोमपाल, राजू कुमार, राजेश कुमार, संदीप, हरीश, विकास, सीमा, राधिका आदि मौजूद रहे।