लखनऊ। पूरे देश में हो रहे किसान आंदोलन का असर राजधानी लखनऊ में भी देखा जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन के चक्का जाम के ऐलान के बाद किसानों को पुलिस प्रशासन द्वारा अहिमामऊ सुल्तानपुर रोड जाने से रोक लिया गया। वहीं पुलिस और प्रशासन के द्वारा किसान नेता हरनाम सिंह वर्मा सहित किसानों को किसान भवन नौबस्ता कला में जाने से रोका गया। किसानो के प्रदर्शन को लेकर भारी पुलिस बल के साथ अधिकारी भी डटे हुए है। वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। प्रियंका ने ट्वीट कर कहा है कि किसानों की आवाज दबाने के लिए पानी बरसाया जा रहा है सड़कें खोदकर रोका जा रहा है लेकिन सरकार उनको ये दिखाने और बताने के लिए तैयार नहीं है कि MSP का कानूनी हक होने की बात कहां लिखी है एक देश, एक चुनाव की चिंता करने वाले प्रधानमंत्री जी को एक देश, एक व्यवहार भी लागू करना चाहिए।