देहरादून। कोरोना के बाद जैसे-तैसे शुरू हुई घरेलू उड़ानों पर फिर से संकट के बादल छाने लगे हैं। लोग कोरोना के डर के कारण यात्रा करने से कतरा रहे हैं। इससे चल रही उड़ानों में यात्रियों की संख्या कम हो गई है। ऐसा ही रहा तो कंपनियां अपनी उड़ानों को बंद या उनकी फ्रीक्वेंसी कम कर देगी। कोरोना के बाद जब उड़ानें शुरू हुईं तो उनमें यात्री सफर करने लगे थे, और जैसे-जैसे मामले कम हुए यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण एक बार फिर से यात्रियों की संख्या में कमी आना शुरू हो गई है।
राजधानी के एक ट्रेवल एजेंट ने बताया कि कई यात्रियों ने फोन कर के जानकारी ली और कुछ यात्रियों ने अपने आने वाले दिनों के टिकटों को भी निरस्त करवा लिया है।