कोरोना वैक्सीन का इंतजार हुआ खत्म, उत्तराखंड पहुंची कोरोना वैक्सीन की खेप

248

देहरादून। उत्तराखंड वासियों के लिए कोरोना वैक्सीन का इंतजार खत्म हो गया है। कोरोना वैक्सीन की पहली खेप आज उत्तराखंड पहुंच पहुंच गई है। देहरादून के सीएमओ कार्यालय में सभी वैक्सीनों को सुरक्षित रखा गया है।

स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने आज आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि 16 जनवरी से उत्तराखंड में टीकाकरण अभियान शुरू हो जायेगा। कोरोना की कुल एक लाख 13 हजार डोज़ राज्य को प्राप्त हुई है। कल से राज्य के नजदीकी जिलों में यह सभी डोज़ पहुंचाने का काम शुरू हो जायेगा। नेगी ने बताया कि उत्तराखंड राज्य वैक्सीनेशन के लिए पूरी तरह से तैयार है प्रत्येक व्यक्ति को दो डोज़ लगाई जाएगी।

आइए एक नजर डालते हैं राज्य के किस जिले को कितनी वैक्सीन मिली

  1. अल्मोड़ा-6970
    2.बागेश्वर-3320
    3-चमोली -4880
    4-चम्पावत-2610
    5-देहरादून-28920
    6-हरिद्वार-18050
    7-नैनीताल-12010
    8-पौड़ी-7670
    9-पिथौरागरह-5820
    10-रुद्रप्रयाग-2580
    11-टिहरी-7160
    12-उधमसिंह नगर-8680
    13-उत्तरकाशी-3950