क्रिकेट : बंगाल अंडर-19 महिला टीम एवं उत्तराखंड की टीम के बीच देहरादून में होंगे 6 मैच

0
168

देहरादून। उत्तराखंड की महिला क्रिकेट टीम बंगाल की अंडर 19 टीम के साथ छह मुकाबले खेलेगी। दोनों टीमों के बीच होने वाले रोमांचक मुकाबलों का दर्शक कल से आनंद उठा सकेंगे। बोर्ड मैचेस से पहले बंगाल की अंडर-19 महिला टीम देहरादून में क्रिकेट एसोसिएशन आफ़ उत्तराखंड की महिला खिलाड़ियों के साथ 6 अभ्यास मैच खेलेगी। यह सभी मैच कल 14 सितम्बर से 21 सितम्बर के बीच तनुष एकेडमी, अभिमन्यू एकेडेमी एवं महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में खेले जाएँगे। इन प्रैक्टिस मैचों से दोनो टीमों को बोर्ड मैचेस में खेलने से पहले दो- दो हाथ करने का मौक़ा मिलेगा और इसका फ़ायदा खिलाड़ियों को भी मिलेगा।

CAU के प्रवक्ता संजय गुसाँई ने बताया कि उत्तराखंड में क्रिकेट की अपार सम्भावनाएँ हैं और चूंकि उत्तराखंड विगत वर्ष की अंडर-19 विजेता रही है इसलिए और राज्यों की टीम भी उत्तराखंड में खेलने की इच्छुक थी लेकिन समयाभाव के कारण इसके बाद बडोदा की टीम को ही सहमति मिल पाई है।

डॉ0 जे एस सचान ✍️

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here