क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर जुटे प्रबुद्धजन, गुजराडा वार्ड से उनियाल होंगे पार्षद प्रत्याशी

59

अस्तित्व टाइम्स

देहरादून। रविवार को वार्ड नंबर 59 गुजराडा मानसिंह के प्रबुद्ध जनों की एक बैठक डांडा स्थित एक कॉम्प्लेक्स में आयोजित हुई जिसमें क्षेत्र की समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने क्षेत्र की अनदेखी करने पर निवर्तमान पार्षद के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। साथ ही आगामी नगर निकाय चुनाव में निवर्तमान पार्षद के खिलाफ सौरव उनियाल को प्रत्याशी बनाने पर गंभीरता से विचार विमर्श हुआ। “अस्तित्व टाइम्स” से बात करते हुए सौरव उनियाल ने बताया कि निवर्तमान क्षेत्रीय पार्षद द्वारा पूरे कार्यकाल के दौरान क्षेत्र के लोगों की अनदेखी की गई है। उनका कहना था कि आवश्यकता पड़ने पर पार्षद प्रतिनिधि द्वारा फोन रिसीव नहीं किया जाता है जिस कारण काफी लोग उनसे नाराज हैं। इसके अलावा कई लोगों ने कहा कि पार्षद प्रतिनिधि लोगों को ऑफिस में बैठने को बोलकर गायब हो जाते हैं और काफी समय बीतने पर भी वापस लौट कर नहीं आते।

इसके अलावा वक्ताओं ने प्रमुखता से मुद्दा उठाते हुए कहा कि निवर्तमान पार्षद द्वारा पुराने क्षेत्र की अनदेखी की गई है। कलागाँव स्थित चाणक्य कालेज की सड़क, गैस गोदाम के पीछे राधा एंकलेव वाली रोड़, डांडा स्थित दो बच्ची रोड़, नागल गांव की अंदरूनी मुख्य सड़क समेत कई सड़के टूटी पड़ी है। इसी प्रकार पुराने क्षेत्र के कई इलाकों में पानी की समस्या लगातार बनी रहती है। उनका आरोप था कि लोगों द्धारा पार्षद को कई बार समस्याओं से अवगत कराने के बावजूद उनके द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। जिससे क्षेत्र के लोगों में गहरी नाराज़गी बनी हुई है।