खुर्रम खान व खालिद मलिक के तूफानी प्रदर्शन से खेडा अफगान ने ढायकी की टीम को हराया,

320


ग्रीन वैली क्रिकेट एकेडमी में एकदिवसीय मैच खेड़ा अफगान व
ढायकी की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें पहले खेलते हुए खेड़ा अफगान की टीम के धुआंधार बल्लेबाज खालिद मलिक ने ताबड़तोड़ 25 गेंदों में 54 मेहराब खान के 44 मोहम्मद खान के 28 रनों की बदौलत निर्धारित 16 ओवर के मैच में 6 विकेट के नुकसान पर 177 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम के सामने रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ढायकी टीम खेड़ा अफगान के तेज गेंदबाज खुर्रम खान ने विकेटों की हैट्रिक सहित 4 विकेट अपने नाम किए। शाहबाज खान सौरभ धीमान व आजम खान ने दो दो विकेट लेकर विपक्षी टीम को 14 ओवर में 107 रनों पर ऑल आउट कर 71 रनों से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच 4 विकेट लेने वाले खुर्रम खान को दिया गया। अंपायर की भूमिका समद व सैफी ने निभाई स्कोरर विशाल रहे। इस दौरान क्रिकेट एकेडमी के कोच अर्जुन सिंह, संजीव शर्मा, उस्मान खान, सुफियान खान, अनिल, शाकिब, मास्टर संजय, दीपक कुमार, आदि रहे।