गंगोह क्षेत्र में लगातार बढ़ रहा है क्राइम, बीस दिन में हो चुकी हैं तीन हत्याएं

312

आखिर कहां गया खाकी का खौफ?

शादाब मलिक

गंगोह। गंगोह थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से अपराध लगातार बढ़ रहा है। थाना पुलिस चाह कर भी अपराधों पर लगाम नहीं लगा पा रही है।

पिछले लगभग 20 दिन में ही थाना क्षेत्र में 3 हत्या एवं कई छोटी-मोटी चोरियां हो चुकी है। जिनसे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।

  1. 25 नवम्बर को भट्टे से गायब अयान का शव बरामद हुआ था।
  2. 21 नवम्बर को शाहलमपुर में शाहरुख की हत्या उसके घर पर ही कर दी गई।
  3. आलमपुर में तलाक के विवाद में दामाद ने पत्नी व सास पर गोलियां चला दी जिसमे पत्नी की मौत हो गई।सास जिंदगी की जंग लड़ रही हैं।
  4. लखनोती में बीते मंगलवार की रात्रि में डीजे को लेकर खूनी संघर्ष हो गया।जिसमें 13 लोग घायल हो गए। कई लोगो की हालत गंभीर बताई जा रही हैं।

इसके अलावा कई घटनाएं छोटी बड़ी चोरी की भी हो चुकी हैं।
ऐसे में सवाल उठना लाज़मी है कि आखिर पुलिस का खौफ बदमाशों के अंदर से क्यों ख़तम हो गया है। योगी सरकार लगातार क्राइम कम होने बात कहती रही है। लेकिन छेत्र में लगातार घट रही घटनाओं से इस बात पर सवालिया निशान लग रहा है।