गुजरात में पुल टूटने से 400 लोग नदी में डूबे, पीएम मोदी ने दिए राहत-बचाव कार्य के आदेश

152

नई दिल्ली। गुजरात के मोरबी से पूरे देश को दहला देने वाले हादसे की खबर आई है। मच्छु नदी पर बने पुल का केबल टूटने से पुल पर खडे 400 लोग नदी में डूब गए, जिसके कारण वहां कोहराम मच गया। घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए पीएम मोदी ने आधिकारियों को राहत-बचाव कार्य जल्द से जल्द शुरु करने के निर्देश दिए है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी में एक केबल पुल के टूटने की खबर आ रही है। बताया गया है कि जिस वक्त पुल टूटा उस वक्त करीब 400 लोग पुल पर ही थे। इसके टूटते ही लोग नदी में गिर गए। घटना में कई लोगों की जान गई है।

पीएम मोदी ने भी घटना को लेकर अधिकारियों से तत्काल राहत-बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा है कि वे इस घटना पर नजर रख रहे हैं। एंबुलेंस को तुरंत रवाना कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि वे लगातार अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए हैं।