खेड़ा अफगान खालिद मलिक
रविवार को ग्रीन वैली क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर हुए एक मैच बलाल खेड़ी व खेड़ा अफगान टीम के बीच खेला गया। जिसमें बलाल खेड़ी टीम के कप्तान संजय कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में ऑल आउट होकर 129 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम खेड़ा अफगान के सामने रखा। जिसमे विपिन चौधरी ने 25 मास्टर देशराज ने 23 तथा संजय के 18 रनों की बदौलत सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। खेड़ा अफगान की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए मेहराब खान ने 3 विकेट खालिद मलिक के 2 सोहेल राजा के 2 तथा आजम खान ने धारदार गेंदबाजी करते हुए बलाल खेड़ी के टीम के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी खेड़ा अफगान की टीम ने के ओपनर बल्लेबाज रवि भटनागर ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए शानदार 75 रन सुफियान खान के 15 तथा सौरभ धीमान के 16 रनों की बदौलत 12 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य प्राप्त कर लिया इस तरह यह मैच खेडा अफगान की टीम ने आठ विकेट शेष रहते आसानी से यह मैच जीत लिया। अंपायर की भूमिका शिवम व युवराज ने निभाई स्कोरर समरेश सैफी रहे। इस मौके पर ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन अब्दुल्ला खान, डायरेक्टर माज अली ख़ान, क्रिकेट एकेडमी के कोच अर्जुन सिंह, डॉक्टर दानिश खान, उस्मान, यूनुस, राहुल, तालिब खान, आदि रहे।