घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में हुई ₹10 की कटौती

360

नई दिल्ली। रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के बीच जनता के लिए एक छोटी सी राहत की खबर है। घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में 10 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई है। घटी हुई कीमतें रात 12 बजे से लागू हो गई हैं। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने यह जानकारी दी है।

बताते चलें कि कोरोना महामारी से दो-चार होते हुए देश की जनता को इस वक्त जबरदस्त महंगाई की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। एक तरफ जहां पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी ने जनता का बुरा हाल कर दिया है तो रसोई गैस के दामों में हुए इजाफे ने भी लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है। पिछले दो महीनों में पेट्रोल-डीजल के दामों में करीब 8 रुपये बढोतरी हुई है तो एलपीजी गैस भी 125 रुपये महंगी हो गई है।