टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 317 रनों से हराकर, चार टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की,

221



भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है। पहला टेस्ट मैच चेन्नई में 227 रनों से गंवाने के बाद टीम इंडिया ने दूसरा टेस्ट मैच इसी मैदान पर 317 रनों से जीत कर अपने नाम किया। टीम इंडिया के लिए आर अश्विन और रोहित शर्मा मैच के हीरो रहे जहां रोहित शर्मा ने पहली पारी में 161 रनों की शानदार पारी खेली। वही स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने बल्लेबाजी में शानदार शतक वहीं गेंदबाजी में 8 विकेट अपने नाम किए। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया की आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने की उम्मीदें भी बरकरार हैं।