ट्रैक्टर ट्राली से टकराई स्कूटी, महिला की मौत, पुत्र- पुत्री घायल

156

देहरादून। राजधानी देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक स्कूटी सवार महिला की ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हो गई जिसमे महिला कि मौके पर ही मौत हो गई और महिला का पुत्र एवं पुत्री घायल हो गए। मंगलवार को सुबह 11.30 बजे 112 कंट्रोल रूम ने सूचना दी कि कोटला संतूर में एक ट्रैक्टर-ट्राली से स्कूटी सवार महिला दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। सूचना पर थानाध्यक्ष प्रेमनगर पीडी भट्ट पुलिस बल के मौके पर पहुंचे तो भूसे से भरी ट्रैक्टर-ट्राली से स्कूटी सवार पर टक्कर मारी गयी थी। जिसमें स्कूटी सवार एक महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी तथा महिला की पुत्री एवं पुत्र घायल अवस्था में थे। जिन्हें 108 की सहायता से राजकीय उप जिला चिकित्सालय प्रेमनगर भेजा गया। ट्रैक्टर-ट्राली को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया गया है।

दुर्घटना में मृत्तक महिला
महेशी देवी पत्नी बाग सिंह नेगी उम्र 47 वर्ष निवासी आमवाला थाना प्रेमनगर देहरादून। दुर्घटना में हुए घायलों के नाम दीक्षा पुत्री बाग सिंह नेगी निवासी आमवाला थाना प्रेमनगर देहरादून और उमंग पुत्र चंद्र सिंह नेगी निवासी आमवाला थाना प्रेमनगर देहरादून।