हिन्दू मुस्लिम सिख धर्माचार्यों की बैठक में कोतवाल ने त्योहारों के मद्देनजर शासन की गाइडलाइन से अवगत कराया सभी से की शांति की अपील
खालिद मलिक
नकुड। कोतवाली में आयोजित बैठक में कोतवाल किरण पाल सिंह ने कहा कि त्योहार हमे आपसी सौहार्द को कायम करने के लिए प्रेरणा देते है उन्होंने कहा कि शासन के स्पष्ट निर्देश है कि कोई भी नई परम्परा शुरू नहीं होगी और कोई भी जलूस शोभायात्रा बिना अनुमति के नहीं निकाली जाएगी
उन्होंने सभी से आपसी सहयोग के साथ त्योहारों के सम्पन्न कराने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील के साथ साथ क्षेत्र मे कही भी पराली आदि जलाने की घटना ना हो इसके प्रचार प्रसार की बात भी कही
इस मौके पर सरफराज खान इफ्तखार खान, राशिद, रामकुमार तिवारी, मा सुरेश चंद शर्मा, ओमवीर, नसीम, जहीर, आमिर, योगेश कुमार, बबलू नासिर पंकज कुमार नदीम आदि मोजद रहे।