देर रात राजधानी सहित चमोली जिले में डोली धरती, भूकंप की तीव्रता 4.3

292

भूकंप का सेंटर प्वाइंट चमोली जोशीमठ से 44 किलोमीटर की दूरी पर

देहरादून। रात 12 बजकर 35 मिनट पर राजधानी देहरादून में भूकंप के झटके महसूस किए गए। अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 4.3 थी। आरंभिक सूचनाओं में भूकंप का केंद्र जोशीमठ से 44 किलोमीटर की दूरी पर बताया गया है। लगभग 12:10 पर चमोली जोशीमठ में भी भूकंप के झटके महसूस किए जाने की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि झटके महसूस होते ही लोगों की नींद खुल गई। लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए।