देहरादून: जलस्तर बढ़ने से सौंग नदी में फंसे 2 युवक, SDRF ने किया सफल रेस्क्यू

25

देहरादून। रायपुर क्षेत्र में सौंग नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे दो युवक फंस गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए देहरादून के सीसीआर से एसडीआरएफ टीम को कार्रवाई के लिए सूचित किया गया। सूचना मिलते ही पोस्ट सहस्त्रधारा की प्रभारी लक्ष्मी रावत ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया।

टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई टीम ने मौके पर पहुंचते ही तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया। सौँग नदी के तेज बहाव और बढ़ते जलस्तर के बावजूद, एसडीआरएफ एवं जनपद पुलिस की टीम ने साहस और कुशलता से काम किया। दोनों मजदूर जो नदी के बीच फंसे हुए थे, को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में एसडीआरएफ की तत्परता और और स्थानीय पुलिस की कुशलता का परिचय मिला। एसडीआरएफ उत्तराखण्ड पुलिस की टीम की इस त्वरित और सफल कार्रवाई से दो युवकों की जान बच गई।