देहरादून: देर रात नाले में बहे व्यक्ति का शव एसडीआरएफ ने किया बरामद

49

देहरादून। बुधवार देर रात नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्रांतर्गत नौका हिल क्षेत्र में नाले में बहे स्कूटी सवार बुजुर्ग का शव एसडीआरएफ ने बरामद कर लिया है।

राम प्रसाद बड़ोनी 65 निवासी नौका हिल, नेहरू कॉलोनी, देहरादून कल शाम को दुधली की तरफ से अपनी स्कूटी से नौका हिल की ओर आ रहे थे। रात करीब 8.30 बजे नौका हिल में वह स्कूटी सहित नाले में बह गए।

सूचना मिलते ही वाहिनी मुख्यालय से एसडीआरएफ टीम मुख्य आरक्षी जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में मय रेस्क्यू उपकरणों घटनास्थल पर पहुंची। लेकिन, रात्रि अधिक होने के कारण बुजुर्ग का पता नही चल पाया।

आज सुबह एसडीआरएफ टीम ने पुनः घटनास्थल पर पहुंचकर नदी किनारे गहन सर्चिग और जिजोन गांव के पास सुसना नदी के किनारे बुजुर्ग का शव बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

देहरादून। राजधानी देहरादून में बुधवार देर रात नेहरु कॉलोनी क्षेत्र के नौका क्षेत्र में स्कूटी सवार एक व्यक्ति स्कूटी सहित नाले में बह गया। पुलिस ने स्कूटी को तो नाले से बरामद कर लिया, लेकिन स्कूटी सवार के कुछ पता नहीं चला।

पुलिस के अनुसार राम प्रसाद बड़ोनी निवासी नौका, नेहरू कॉलोनी, देहरादून उम्र 55 वर्ष, दुधली की तरफ से अपनी स्कूटी से नौका की ओर आ रहे थे। रात को नौका क्षेत्र में वह पानी के तेज बहाव के कारण नाले में स्कूटी सहित बह गए। सूचना पर थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस द्वारा स्कूटी को नाले से बरामद किया गया है तथा राम प्रसाद बडोनी की तलाश जारी है।