देहरादून। देर रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते राजधानी देहरादून के राजपुर रोड काठ बंगला स्थित बस्ती में एक मकान के ऊपर भारी मलबा आने से तीन लोग मलबे में दब गये हैं। जिसमें 10 दिन के मासूम समेत दो महिलाएं हैं।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं। मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान के साथ ही स्थानीय पुलिस, एनडीआरएफ की टीम बहुत तेजी से राहत एवं बचाव कार्य कर रही है। अभी तक 10 दिन के मासूम को मलबे से निकाला गया है। जबकि मलबे में दबी लक्ष्मी पत्नी मन बहादुर उम्र 28 वर्ष एवं संगीता पत्नी दिनेश उम्र 22 वर्ष को निकालने का काम तेजी से किया जा रहा है।