देहरादून 914, हरिद्वार 613 की बदौलत कोरोना ने बनाया 2220 का नया रिकार्ड, 9 मौतें भी

0
295

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। पिछले 24 घंटे के भीतर रिकॉर्ड 2220 नए कोरोना संक्रमित मिले। ये अब तक का एक दिन में सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 19 सितंबर को सर्वाधिक मामले सामने आए थे। तब एक दिन में 2078 मामलों का रिकार्ड दर्ज है। वहीं, मौत का आंकड़ा भी 1802 हो गया है। गुरुवार 15 अप्रैल की शाम स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 397 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए और नौ लोगों की मौत हुई। 12484 लोग वर्तमान में कोरोना से संक्रमित हैं।

प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,16,244 हो गई है। वहीं, 99,777 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। आज सर्वाधिक मामले देहरादून में 914,
हरिद्वार 613,
नैनीताल में 156,
उधमसिंह नगर में 131 और पौड़ी में 105 संक्रमित मिले हैं।
टिहरी जिले में 79 और अल्मोड़ा जिले में 55 संक्रमित मिले।

67 स्थानों पर लॉकडाउन
उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अब 67 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। यहां लॉकडाउन की स्थिति है। लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। परिवार के एक सदस्य को ही आवश्यक वस्तु के क्रय के लिए मोबाइल वेन तक जाने की अनुमति है। देहरादून नगर निगम, कैंट क्षेत्र और क्लेमंटाउन क्षेत्र में रात साढ़े दस बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू भी है। उत्तराखंड के देहरादून में 33, हरिद्वार में छह, नैनीताल में 27, पौड़ी में एक कंटेनमेंट जोन है। वहीं, गुरुवार को 557 केंद्र में 34552 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here