दो आईएएस एवं एक पीसीएस अफसर के कार्यक्षेत्र में हुआ बदलाव

290

देहरादून। शासन ने आज 2 आईएएस व एक पीसीएस अफसर के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। अनु सचिव हनुमान प्रसाद तिवारी की ओर से यह आदेश जारी किया गया है।

गौरतलब है कि शासन स्तर से हाल ही में किए गए स्थानांतरण में आईएएस नितिन सिंह भदौरिया को जिलाधिकारी अल्मोड़ा से अपर सचिव विद्यालय शिक्षा प्राथमिक माध्यमिक शिक्षा और महानिदेशक विद्यालय शिक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लेकिन उन्हें अब अपर सचिव ऊर्जा और निदेशक उरेडा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

इसके अलावा आईएएस आशीष चौहान को अपर सचिव नागरिक उड्डयन मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा प्रबंध निदेशक गढ़वाल मंडल विकास निगम के साथ-साथ अब अपर सचिव संस्कृति तथा महानिदेशक संस्कृति निदेशालय उत्तराखंड की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।