खेड़ा अफगान में चल रहे अफगान डे नाईट शूटिंग वॉलीबॉल टूर्नामेंट का रविवार को समापन हो गया। जिसमें तीतरो की टीम ने खुजनावर की टीम को हराकर फाइनल मैच जीता। प्रतियोगिता में 32 गांव की टीमों ने हिस्सा लिया था। मुख्य अतिथि वरिष्ठ बसपा नेता डॉक्टर साजिद खान वह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि इरशाद अहमद ने विजेता टीम को नकद धनराशि व शील्ड देकर सम्मानित करते हुए कहा कि खेल जैसे आयोजनों से आपसी भाईचारा बढ़ने के साथ शारीरिक व्यायाम भी होता है। इस तरह के खेल आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाएं उभर कर सामने आती हैं। आज छोटे-छोटे गांव शहरों से निकलकर युवा प्रतिभाएं अपना लोहा देश-विदेश में मनवा रही है। इस मौके पर बाबर खान, शोएब अंसारी, शफकत खान, अब्दुल्ला खान, शराफत खान, सुहेल राजा, तारिक खान, शब्बू, तबरेज, शहजाद खान, अजीज सोनी, बाबर, आमिर खान, आदि उपस्थित रहे।