नरेंद्रनगर, यमकेश्वर, कोटद्वार विधानसभा और हरिद्वार जिले की सभी सीटों के लिए कांग्रेस के दावेदारों का इंटरव्यू आज

0
304

कांग्रेस के दावेदारों की इंटरव्यू परीक्षा आज, पूछे जाएंगे कईं सवाल

देहरादून। आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने पूरी तरह से कमर कस ली है सोमवार को जहां देहरादून में कांग्रेस भवन में देहरादून सहित अन्य कई सीटों के दावेदारों से स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडे ने सीटों पर दावेदारी जता रहे दावेदारों से बातचीत की थी। वहीं, आज मंगलवार को यमकेश्वर विधानसभा, नरेंद्र नगर विधानसभा, कोटद्वार विधानसभा, देहरादून जिले की ऋषिकेश विधानसभा सहित हरिद्वार जिले की सभी सीटों पर दावेदारी कर रहे कांग्रेस के दावेदारो की साक्षात्कार परीक्षा हरिद्वार स्थित सैनी आश्रम में होगी। ये इंटरव्यू प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे और उनकी टीम लेगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की भी एक टीम भी मौजूद रह सकती है।

इंटरव्यू के लिए 15 विधानसभाओं के सभी दावेदारों को बुलाया गया है। हर विधानसभा को 30 मिनट का समय मिलेगा जिसमें दावेदारों का साक्षात्कार लिया जाएगा और सवाल जवाब होंगे।

प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदयाल ने बताया कि इस बार अच्छे उम्मीदवारों के चयन के लिए सभी कसौटियों पर दावेदारों को परखा जा रहा है। इसी के तहत साक्षात्कार लिया जा रहा है। इसमें दावेदारों के बायोडाटा संबंधी सवाल होंगे। इसके अलावा विधानसभा चुनाव लडने की रणनीति एवं अन्य समीकरणों पर उनकी राय ली जाएगी।

———— सवाल ————
— आपकी दावेदारी का आधार क्या है।
— आपकी सीट पर जातीय समीकरण क्या है।
— आपने पार्टी के लिए अभी तक क्या संघर्ष क्या है।
— आपकी विधानसभा की क्या समस्याएं है।
— अपने अलावा दूसरे दावेदारों का वरीयता क्रम बताइये।
— प्रदेश स्तर के प्रमुख मुद्दे क्या है।
— आपकी सीट पर कितने बूथ है, आपकी इन पर क्या तैयारी है।
— मुख्यमंत्री के लिए कौन सा चेहरा ज्यादा प्रभावी रहेगा।
— आपके जनपद में कांग्रेस के लिए सबसे कमजोर सीट कौन सी है।
— आपकी शैक्षिक योग्यता क्या है और कौन सी जाति से आते हो।


इन सीटों के दावेदारों का होगा इंटरव्यू

24 – ऋषिकेश 10:00 से 10:30
25 – हरिद्वार 10:30 से 11:00
26 – रानीपुर बीएचईएल 11:00 से 11‌45
27 – ज्वालापुर ग्रामीण 11:45 से 12:15
28 – भगवानपुर 12:15 से 13:00
29 – झबरेड़ा 13:00 से 13:45
30 – कलियर 13:45 से 14:30
31- रुड़की 14:30 से 15:30
11- नरेंद्रनगर 15:30 से 16:00
36 – यमकेश्वर 16:00 से 16:30
41- कोटद्वार 16:30 से 1645
32 – खानपुर 16:45 से 17:15
33 – मंगलौर 17:15 से 17:30
34 – लक्सर 17:30 से 18:00
35 – हरिद्वार ग्रामीण 18:00 से 18:30

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here