नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने गांव में कराया सैनिटाइज।

181


खेड़ा अफगान खालिद मलिक

गांव में विकास कार्य कराने के वायदों को पूरा करने में नवनिर्वाचित प्रधान अभी से ही समाज सेवा के कार्य में जुट गए हैं। नवनिर्वाचित प्रधानों द्वारा गांव में सफाई अभियान व गांव को सैनिटाइज करने का कार्य लगातार तेज गति से चलाया जा रहा है। खेडा अफगान के गांव धौराला के नवनिर्वाचित प्रधान गुलाब सिंह, पूर्व प्रधान मो0 इनाम, बीडीसी, अकरम खान, उमरदीन ठेकेदार, आदि ने गांव को कोरोना से बचाने के लिए गांव में लगातार तीसरी बार सैनिटाइजर का छिड़काव कराया और मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति लोगों को जागरूक किया। ग्राम प्रधान ने अपनी टीम के साथ कोरोना महामारी के चलते गांव को कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी से बचाने के लिए गांव में साफ सफाई कराई और गांव मैं खुद गली-गली जा कर सैनिटाइज का छिड़काव करते हुए ग्रामीणों को मास्क वितरित किए। साथ ही ग्रामीणों को कोविड-19 के नियमों की जानकारी के साथ-साथ दो गज की दूरी बनाए रखने मास्क लगाने उचित दूरी का पालन करने, व समय समय पर अच्छे से हाथ धोने व बहुत ही आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर जाने की सलाह दी।