नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, ग्राम प्रधान समेत कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

28

 

देहरादून। नाबालिग किशोरी के साथ शादी रचाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को विकासनगर कोतवाली पुलिस ने हरियाण से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 28 मई 2025 को एक शिकायतकर्ता द्वारा कोतवाली विकासनगर में आकर शिकायत दर्ज कराई कि दर्शी देवी निवासी matogi विकासनगर एवं अनीता निवासी खेदराबाद हरियाणा द्वारा उसकी नाबालिग बहन को घुमाने ले जाने के बहाने चुडपुर खेदराबाद हरियाणा ले जाकर वहां उसके साथ विपक्षी संदीप निवासी चुडपुर खेदराबाद हरियाणा के साथ जबरदस्ती विवाह करा दिया गया। जिसके बाद संदीप द्वारा उसके साथ बलात्कार किया गया एवं विपक्षीगण क्रमशः संदीप निवासी चुडपुर खेदराबाद हरियाणा, कलम सिंह ग्राम प्रधान मटोगी विकासनगर अनीता निवासी चुडपुर खेदराबाद हरियाणा, दर्शी निवासी जोडा मटोगी विकासनगर द्वारा उक्त घटना के संबंध में किसी को बताने पर वादिनी एवं वादिनी के परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। तहरीर के आधार पर विपक्षीगण के विरुद्ध कोतवाली विकासनगर में तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता के बयान दर्ज कर विधिवत मेडिकल कराया गया। पुलिस ने आरोपित संदीप स्व. मंगत राम निवासी ग्राम चुहडपुर थाना छछरोली जिला यमुनानगर हरियाणा को गिरफ्तार किया गया। अन्य आरोपितों को नोटिस तामील कराये गये हैं। पुलिस टीम एसआई संदीप पंवार कोतवाली विकासनगर व महिला एसआई दीपा शाह शामिल रहे।