लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव आरक्षण को लेकर दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 26 मार्च 2021 को सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के मुताबिक 26 मार्च को 8वें नंबर पर केस लिस्ट किया गया है। इस याचिका की सुनवाई चीफ जस्टिस समेत तीन जजों की बेंच करेगी। चीफ जस्टिस के अलावा दो अन्य न्यायाधीशों में एएस बोपन्ना और वी रामा सुब्रमण्यम का नाम शामिल है।