प्रदेश में आज मिले 1953 कोरोना संक्रमित, 13 की मौत

0
278

देहरादून 796, हरिद्वार 525, नैनीताल 205 और उधम सिंह नगर में 118 मरीज आये

देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को 1953 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं और 13 लोगों की मौत भी हुई है। वहीं 483 मरीज ठीक होकर घरों को लौटे। उत्तराखंड में अब तक 1793 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है।

प्रदेश में कंटेनमेंट जोन की बात करें तो 58 कंटेनमेंट जोन है जिसमें देहरादून में 30
हरिद्वार में 05
नैनीताल में 22 और पौड़ी जिले में 01 कंटेनमेंट जोन हैं।

उत्तराखंड में जिलेवार देखें पॉजिटिव केस
अल्मोड़ा में 92,
बागेश्वर में 06,
चमोली में 08
चंपावत में 28
देहरादून में 796
हरिद्वार में 525
नैनीताल में 205
पौड़ी में 79
पिथौरागढ़ में 04
रुद्रप्रयाग में 06,
टिहरी गढवाल 78
उधम सिंह नगर में 118 और उत्तरकाशी में 08 पॉजिटिव केस आए हैं।

कोविड-19 के कारण अभी तक हुई मौतों के जिलेवार आंकडे
अल्मोड़ा में 27
बागेश्वर में 17
चमोली में। 15
चंपावत में 09
देहरादून में 1030
हरिद्वार में 179
नैनीताल में 244
पौड़ी में 61
पिथौरागढ़ में 48
रुद्रप्रयाग में 10
टिहरी में 16
उधम सिंह नगर में 120 और उत्तरकाशी में 17 लोगों की मौत हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here