देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण लगातार तेजी से फैलता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 1334 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वहीं, सात मरीजों की मौत भी हुई है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 7846 पार पहुंच गई है। जबकि कुल मरीजों की संख्या 1,10,146 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को
देहरादून जिले में सबसे अधिक 554 कोरोना संक्रमित मरीज मिले।
हरिद्वार में 408,
नैनीताल में 114,
ऊधम सिंहनगर में 89,
पौड़ी गढवाल में 70,
अल्मोड़ा में 07,
बागेश्वर 03
चंपावत में 07
चमोली में 07,
रुद्रप्रयाग में 09,
टिहरी गढवाल में 56
पिथौरागढ 03
उत्तरकाशी 07
संक्रमित मिले हैं।
बता दें कि प्रदेश में अब तक 1767 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या कम होने से सक्रिय मरीज बढ़ रहे हैं। सोमवार को को सक्रिय मरीजों की संख्या 7846 पहुंच गई। प्रदेश में आज 605 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। बता दें कि प्रदेश में संक्रमितों की ठीक होने की दर 89.42 प्रतिशत है।
