प्रधानमंत्री और निशंक की CBSE परीक्षाओं को लेकर अधिकारियों संग चर्चा जारी, आ सकता है बडा फैसला

304

नई दिल्ली। बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच बड़ी खबर आ रही है। 10 और 12वी सीबीएसई की परीक्षा टालने को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी व शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इसके पहले कई राज्यों सरकारों ने परीक्षा टालने की मांग की थी। इस पर शिक्षामंत्री और सीबीएसई बोर्ड को फैसला लेना है।

सीबीएसई बोर्ड ने 10वी-12 परीक्षा के शेड्यूल जारी कर दिया था। बोर्ड की तरफ जारी शेड्यूल के मुताबिक, एग्जाम दो शिफ्ट में कराई जाएंगी। लेकिन अब कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बोर्ड के एग्जाम टाले जा सकते हैं। आॅल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन की तरफ से भी शिक्षा मंत्रालय को चिट्ठी लिखी गई है। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं में 30 लाख से ज्यादा स्टूडेंट शामिल होंगे।

कोरोना से महाराष्ट्र, दिल्ली, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कई राज्य प्रभावित हैं। ऐसे में एग्जाम करवाना बड़ी चुनौती है। महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में बोर्ड की परीक्षाएं टाली जा चुकी हैं।एमपीपीएसी की परीक्षाएं भी टाली गई हैं। स्थिति को देखते हुए कई और राज्य भी परीक्षाएं टालने का फैसला ले सकते हैं।