बड़ी संख्या में थाना चौकी प्रभारियो के तबादले, भट्ट थाना अध्यक्ष राजपुर, शोएब को आईटी पार्क का जिम्मा

358

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने बड़ी संख्या में थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों के तबादले किए हैं। राजपुर थाना अध्यक्ष रहे जितेंद्र चौहान को वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

उपनिरीक्षक पीडी भट्ट को थाना अध्यक्ष राजपुर की कमान सौंप गई है।

निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट को नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।

निरीक्षक राजेश शाह को कोतवाली विकास नगर का प्रभारी बनाया गया है।

निरीक्षक सूर्य भूषण नेगी को कोतवाली विकास नगर से पुलिस कार्यालय अटैच किया गया है।

निरीक्षक अरविंद चौधरी को कोतवाली प्रभारी मसूरी बनाया गया है।

निरीक्षक मनोज असवाल को कोतवाली प्रभारी मसूरी से पुलिस कार्यालय अटैच किया गया है।

निरीक्षक मुकेश त्यागी को थाना प्रभारी सहसपुर बनाया गया है।

उपनिरीक्षक गिरीश नेगी को थाना अध्यक्ष सहसपुर से थाना अध्यक्ष प्रेम नगर बनाया गया है।

उपनिरीक्षक संदीप कुमार को थाना अध्यक्ष कैंट से हटकर थाना अध्यक्ष रानी पोखरी बनाया गया है।
उपनिरीक्षक दीपक धारीवाल को एसओजी से थाना अध्यक्ष क्लेमेंट टाउन बनाया गया है।

उपनिरीक्षक शिशुपाल सिंह राणा को थाना अध्यक्ष चकराता बनाया गया है। इसके अलावा इसके अलावा 23 दरोगाओं के तबादले भी किए गए हैं।

मसूरी कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक शोएब अली को चौकी प्रभारी आईटी पार्क बनाया गया है।

उपनिरीक्षक मिथुन कुमार को चौकी प्रभारी मालदेवता की जिम्मेदारी सौंप गई है।

उपनिरीक्षक को चौकी प्रभारी कुठालल गेट बनाया गया है।

उपनिरीक्षक जयवीर सिंह को चौकी प्रभारी मयूर विहार बनाया गया है।

देखें सूची