मसूरी में बनेगी अत्याधुनिक रोबोट चलित पार्किंग

342

विधायक गणेश जोशी ने अधिकारियों संग कंपनी के अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की

अस्तित्व टाइम्स

देहरादून। मसूरी मैं 400 गाड़ियों की अत्याधुनिक रोबोट चलित पार्किंग बनने वाली है।

आज मसूरी विधायक गणेश जोशी ने एमडीडीए वीसी, एक्सियन श्याम मोहन शर्मा एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठकर कंपनी के अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर पार्किंग प्रोजेक्ट की प्रगति की समीक्षा की।

तकरीबन 54 करोड़ की लागत से बनने वाली इस अत्याधुनिक पार्किंग में 400 कारों तथा 25 बसों को पार करने की व्यवस्था होगी एवं वाहन चालकों हेतु डोर मेट्री की व्यवस्था होगी।