मृतक बालक अयान के घर सांत्वना देने पहुंचे सपा जिलाध्यक्ष रूद्रसेन

361

गंगोह। थाना क्षेत्र के ग्राम झाडवन में इसरार अंसारी के पुत्र अयान की हत्या के बाद समाजवादी पार्टी के
जिलाध्यक्ष चौधरी रूद्रसेन मृतक अयान के घर सांत्वना देने पहुंचे।

ज्ञात हो कि अयान के पिता इसरार अंसारी भट्टा मजदूरी का कार्य करते हैं और फतेहपुर क्षेत्र में एक भट्टे पर कार्य में लगे हुए थे वहीं से 21 नवंबर को अयान गायब हो गया था परिजनों ने ढूंढा लेकिन कोई सुराग न लग पाने के कारण 22 नवंबर को थाने में तहरीर दी गई थी उसके बाद पुलिस के साथ-साथ परिजन भी अयान को खोजने में लगे हुए थे।लेकिन उस दिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया था।

दो दिन पश्चात मंगलवार को अयान गांव के पास एक गन्ने के खेत में मृत अवस्था में मिला आशंका जताई जा रही है कि उसके साथ कुकर्म के बाद हत्या की गई है।

आज समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रुद्रसेन झाड़वन पहुंचे और मृतक के परिवार के बीच पहुंचकर उनका दुख दर्द साझा किया और कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो इसके लिए मैं भरसक प्रयास करूंगा।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हमारे बच्चे हमारी माताएं बहने सुरक्षित नहीं है उससे लगता है कि जिले के साथ साथ पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था का डर अपराधियों के मन में नही रह गया है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो इसके लिए प्रशासन से बात करूंगा।